विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक और भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर

विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक और भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र ठाकुर ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। एक तरफ जहाँ कांग्रेस अपना कैंडिडेट चुनने में अभी तक पिछड़ रही है, वहीँ भाजपा कमर कस कर पूरी तरह चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बीते शुक्रवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद से ही नरेन्द्र ठाकुर ने बिना कोई समय गवाये सक्रिय होते हुए बूथों के दौरे करना शुरू कर दिए हैं।

उन्होंने शनिवार को चमनेड के महाकालेश्वर और गसोता महादेव मंदिरों में पूजार्चना कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की। शनिवार को नरेन्द्र ठाकुर ने चमनेड, पंधेड़ और बफड़ीं पंचायतों के चमनेड, रोहलवीं, जीविं, ठाणा लोहारां और अन्य गांवों में जाकर जनता से अपने पक्ष में समर्थन माँगा। रविवार को भी नरेन्द्र ठाकुर ने ताबड़तोड़ सभायें करते हुए धनेड और चंगर ग्राम पंचायतों में अनेक स्थानों पर जनता से अपने लिए समर्थन की मांग की।

नरेन्द्र ठाकुर ने कहा की हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, परन्तु भाजपा के कार्यकाल में जो विकास हुआ है वो ऐतिहासिक है। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार ने इस बार विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। भाजपा के सभी प्रत्याशी इन्ही विकास कार्यों के लेकर जनता के बीच जायेंगे और निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश की जनता इस बार भाजपा के विकास-मॉडल को अपना बहुमत देगी।