शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या, मूर्तियों की बेअदबी के विरोध में मंदिर के बाहर बैठे थे धरने पर

सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चलाई।

शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या।

शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या।

अमृतसर में मजीठा रोड स्थित गोपाल मंदिर के पास शुक्रवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने हिंदू नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमले के वक्त वे अपने साथियों के साथ मंदिर के बाहर मूर्तियों की हुई बेअदबी को लेकर रोष प्रदर्शन कर रहे थे। गंभीर हालत में उन्हें फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बाद दोपहर हिंदू नेता सुधीर सूरी मूर्तियों की बेअदबी के खिलाफ अपने साथियों के साथ गोपाल मंदिर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे।  इस दौरान ही अज्ञात युवकों ने हिंदू नेता पर गोली चला दी, जो उनकी छाती में लगी।

सूरी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने भी हवाई फायर किए, लेकिन देखते ही देखते हमलावर गायब हो गए। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई।  जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर खंगालना शुरू कर दिया है।