हमीरपुर
नए बिजली बिल के विरोध में हमीरपुर के गांधी चैक पर सीटू कार्यकताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सीटू राष्ट्रीय सचिव डा कश्मीर सिंह ठाकुर की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। सीटॅू कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से मांग की कि नए बिजली बिल को खारिज किया जाए। साथ ही सीटू कार्यकर्ताओं ने किसानों, मजदूरों, व्यापारियों व अन्य उपभोक्ताओं से अपील की है कि केन्द्र सरकार के द्वारा बिजली बोर्डों के निजीकरण के खिलाफ लामबंद होकर संघर्ष करें।
सीटू राष्ट्रीय सचिव डा कश्मीर सिंह ठाकुर ने कहा कि देश भर में बिजली बोर्ड के निजीकरण करने संबंधी बिल संसद में पेश किया गया है और इस बिल के संसद में पास होने पर पूरे देश में बिजली का उत्पादन व वितरण निजी कंपनियों के हाथ में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के निजीकरण करने से आम जनता, व्यापारियों व उद्योगपतियों पर बुरे प्रभाव पडेंगे और बिजली भी महंगी हो जाएगीं । उन्हांेने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बिजली बिल को वापिस लिया जाए क्योंकि यह फैसला देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।