बिलासपुर पुलिस टीम ने अफीम का एक मामला पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे एसआईयू टीम प्रभारी नरेंद्र कुमार की अगुवाई में गश्त पर थी। इस दौरान ढींगू-समोह में सामने एक व्यक्ति आया जो पुलिस को देखकर एकदम से घबरा गया और पीछे की तरफ भागने लगा। भागते-भागते उक्त व्यक्ति ने अपनी जेब से एकदम कोई वस्तु झाड़ियों में फैंक दी। शक के आधार पर पीछा करके पुलिस टीम ने उसे काबू किया। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान राजेश कुमार (45) तहसील झंडूता जिला बिलासपुर के रूप में हुई। राजेश कुमार द्वारा फैंकी गई वस्तु को जब पुलिस टीम ने चैक किया तो 116 ग्राम अफीम बरामद हुई। डीएसपी मुख्यालय राजकुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर झंडूता पुलिस थाना में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहनता से छानबीन की जा रही है।
2022-04-23