Ramnavami festival faded for shopkeepers

छे माह बाद खुले सोलन के मंदिर , भक्तों ने किए माता शूलिनी के दर्शन 

सोलन में आज से सभी धार्मिक स्थल खुल चुके है | सोलन का सबसे प्रसिद्ध  शूलिनी मंदिर भी आखिर छे माह बाद खुल ही गया | जिसके चलते माता शूलिनी के भक्तों के चेहरों पर बेहद ख़ुशी देखी गई | हालाँकि मंदिरों में लोग कोरोना संक्रमण के चलते बेहद कम आ रहे है लेकिन भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं देखी जा रही है | माँ शूलिनी के सच्चे भक्त छे माह से उनके दर्शन को लालायित थे उनकी इच्छा आज जा कर पूरी हुई है |   शूलिनी मंदिर में लोग सुबह से ही आना आरम्भ हो गए थे और माता शूलिनी के दर्शन कर वह सभी माता का आशीर्वाद लेना चाहते थे | मंदिर में प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए है | थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश करने दिया जा रहा है |  एसडीएम सोलन अजय यादव ने खुद मंदिर की सुरक्षा का जायज़ा  लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए | 

                  इस मौके पर माँ शूलिनी के भक्तों ने बताया कि वह लोकडाउन के दौरान भी मंदिर ज़रूर आते थे लेकिन मंदिर के किवाड़ बंद होने की वजह से वह आशीर्वाद लेकर नीचे से ही लौट जाते थे लेकिन आज  छे माह बाद उन्हें माता के दर्शन करने का मौका मिला है जिसके चलते वह बेहद खुश है | उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यहाँ सुरक्षा के पबंध किए गए है जो बेहद अच्छे है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और श्रद्धा दोनों को ध्यान में रखते हुए वह माँ का आशीर्वाद लेने यहाँ आए है | उन्हें पूरा यकीन है कि जब तक माता शूलिनी का आशीर्वाद उन पर है उन पर कोई विपदा नहीं आएगी | 
वहीँ एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि विभाग द्वारा सोलन की जनता के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए गए है | उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के जो भी आदेश उन्हें प्राप्त हुए है उनके अनुसार सभी नियमों का मंदिरों में सख्ती से अनुसरण किया जा रहा है | मंदिरों में  गर्भवती महिलाएं , बीमार लोग ,दस वर्ष से नीचे और 65 वर्ष से ऊपर उम्र  के भक्त मंदिर में प्रवेश न करे यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है |