Six Seater E Bike: गांव के बालक ने बनाई ‘छह सवारी बाइक’, आनंद महिंद्रा को भी आई पसंद, वीडियो वायरल

यह बाइक बिजली से चलने वाली है। मात्र 8-10 रुपये के चार्जिंग खर्च में यह 150 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इस  जुगाड़ ई बाइक में एक कार जितनी सवारियां बैठ सकती हैं। सोशल मीडिया में इस बाइक का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में सड़क पर दौड़ती नजर आई छह सीटर ई बाइक

भारतीयों की प्रतिभा की दाद पूरी दुनिया दे रही है। इसी प्रतिभा के दम पर गांव के एक बालक ने छह सवारी वाली बाइक (Six E Seater Bike) तैयार कर ली है। इस जुगाड़ बाइक को दौड़ाते हुए उसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी गांव के इस लड़के की तारीफ करते हुए वीडियो को री-ट्वीट किया है।

यह बाइक बिजली से चलने वाली है। मात्र 8-10 रुपये के चार्जिंग खर्च में यह 150 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। इस  जुगाड़ ई बाइक में एक कार जितनी सवारियां बैठ सकती हैं। सोशल मीडिया में इस बाइक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में इस बाइक पर छह लोग बैठे दिखाए गए हैं।

वैश्विक पहचान बन सकती है यह बाइक : आनंद महिंद्रा

वाहन उद्योग के अग्रणी उद्योगति आनंद महिंद्रा ने भी गांव के बालक की प्रतिभा की खूब तारीफ की है। वीडियो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, ‘इतने कम डिजाइन इनपुट्स के साथ ये ‘बाइक’ वैश्विक पहचान बना सकती है। मैं हमेशा से ग्रामीण परिवहन के इनोवेशन से प्रभावित होता हूं। आवश्यकता आविष्कार की जननी है।’

महिंदा ने यह वीडियो अपनी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. के मुख्य वाहन डिजाइन प्रताप बोस को खासतौर से अवलोकन के लिए टैग किया है। महिंद्रा के अलावा कई अन्य लोगों ने भी यह वीडियो साझा किया है। सभी को यह जुगाड़ की बाइक पसंद आ रही है।

इसे बनाने वाले लड़के ने बताया कि इस जुगाड़ की बाइक की लागत 10 से 12 हजार रुपये आई है। एक ड्राइवर समेत इसमें कुल छह लोग सवार हो सकते हैं।