अर्की के कनैत गाँव में स्थित एक मकान और पशु शाळा आग से राख हो गई | जिसकी वजह से लाखों रूपये का नुक्सान हो गया और पालतू पशु भी बच नहीं पाए | यह जानकारी होम गार्ड कमांडेंट डाक्टर शिव कुमार ने मीडिया को दी | शिव कुमार ने बताया कि जैसे ही अर्की दमकल विभाग को इसकी जानकारी मिली उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिल कर आग पर काबू पाया | उन्होंने कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो यह आग और घरों और पशुशालाओं में भी फ़ैल सकती थी |
होम गार्ड कमांडेंट डाक्टर शिव कुमार ने बताया कि कनैत गाँव में लगी आग से छे कमरों का मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया | उसके साथ लगती पशुशाला भी इस आग की चपेट में आ गई जिसमे दस बकरियां और तीन जर्सी गाएं भी जल गई | इस आग की घटना से करीबन 25 लाख रूपये का नुक्सान हो गया है | जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है | उन्होंने बताया कि दमकल विभाग का कार्यालय घटना स्थल से कई किलोमीटर दूर था और दो किलोमीटर का पैदल रास्ता भी था लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और जितनी वह सुरक्षा प्रदान कर सकते थे वह उनके द्वारा की गई |