गगल के पास जंगल में खोपड़ी, पशु चराने गए ग्रामीणों ने देखा कंकाल, क्षेत्र में सनसनी

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की रच्छियालु पंचायत के गांव कियोडिय़ां व गगल के साथ लगते जंगल में इनसानी खोपड़ी के दिखने से सनसनी फैल गई। कुछ ग्रामीण जंगल में पशु चराने गए थे, तो उन्हें जंगल मे एक इनसानी खोपड़ी दिखाई दी। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान संजू कुमारी को दी। इसके बाद प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस थाना गगल में दी, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, तो वहां से खोपड़ी गायब थी। इस पर ग्रामीण भी हैरान है कि यह इनसानी खोपड़ी कहां और कैसे गायब हो गई। ग्रामीणों ने इस खोपड़ी के फोटो भी लिए थे।

उधर, पुलिस मौका पर गई थी, लेकिन वहां पर किसी प्रकार का कोई कंकाल नहीं मिला। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बयान लिए। उधर, पंचायत रच्छियालु के उपप्रधान ने कहा कि उनको भी खोपड़ी मिलने की सूचना मिली, लेकिन यह जांच का विषय है कि यह इनसानी खोपड़ी कहां और कैसे गायब हो गई। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि इस खोपड़ी के मिलने और इसके गायब हो जाने की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। ग्रामीणों ने पुलिस विभाग से मांग की है कि डॉग स्क्वायड लाकर भी इस मामले की जांच की जाए, ताकि सच्चाई का पता चल सके।