SL vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को घर में घुसकर रौंदा, धोनी के हथियार की खूब हुई कुटाई

SL vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को घर में जाकर वनडे मुकाबले में हरा दिया है। टीम ने अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करते हुए मैच को अपने नाम किया। श्रीलंका के लिए इस मुकाबले में आईपीएल के हीरो बेबी मलिंगा ने डेब्यू किया। उनकी जमकर कुटाई हुई।

sri lanka vs afghanistan
हंबनटोटा: इब्राहिम जादरान केवल दो रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान ने पहले वनडे मैच में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को छह विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 268 रन बनाए। अफगानिस्तान ने चार विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया।
टीम की शुरुआत खराब रही और दिमुथ करुणारत्ने सिर्फ 4 रन बनाकर फजलहक फरूकी का शिकार हो गए। कुसल मेंडिस 11 और एंजलो मैथ्यूज 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 84 के स्कोर पर निसांका (38) चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद चरित असलंका और धनंजय डिसिल्वा ने पारी संभाली। चरित असलंका ने धनंजय डिसिल्वा (51) के साथ पांचवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी बनाई। असलंका शतक बनाने से चूक गए और 91 रनों की पारी खेलने के बाद रनआउट हुए। कप्तान शानाका ने 17 और दुशान हेमंथा ने 22 रन बनाए। पारी की आखिरी गेंद पर श्रीलंका की टीम 268 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका के गेंदबाज जूझे

अफगानिस्तान को रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में 25 के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने पारी संभाल ली। उन्हें रहमत शाह का अच्छा साथ मिला। जादरान ने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 रन बनाए। उन्होंने इस बीच रहमत शाह (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की। इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी ने 38 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। आईपीएल में कमाल की बॉलिंग करने वाले मथीशा पथिराना की जमकर कुटाई हुई। उन्होंने 8.5 ओवर में 66 रन खर्च किए। यह उनका डेब्यू मुकाबला ही था। उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा इकोनॉमी से रन खर्च किए।