SL vs PAK 1st Test: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट गाले में खेला जा रहा है. श्रीलंका की टीम पहली पारी में 222 रन बनाकर आउट हुई. लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) ने 2 विकेट झटके.
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच (SL vs PAK) 2 मैचों की टेस्ट 16 जुलाई से शुरू हुई. हालांकि मेजबान टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. गाले में खेले जा रहे मैच के पहले दिन श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 222 रन ही बना सकी. दिनेश चांडीमल ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. (AFP)
पाकिस्तान की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके. लेग स्पिनर यासिर शाह और हसन अली को भी 2-2 विकेट मिले. पहले दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 24 रन बना लिए थे. कप्तान बाबर आजम एक रन बनाकर खेल रहे थे. (AFP)
यासिर शाह ने 2 विकेट लेते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे पाकिस्तान की ओर से बतौर स्पिनर सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पूर्व दिग्गज अब्दुल कादिर को पीछे छोड़ा. कादिर ने 67 टेस्ट में 236 विकेट लिए थे. 56 रन देकर 9 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा था. (AFP)
यासिर शाह की बात करें, तो वे अब तक 47 टेस्ट में 31 की औसत से 237 विकेट ले चुके हैं. 41 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 16 बार 5 और 3 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया. वे दूसरी पारी में अपने विकेट को और बढ़ाना चाहेंगे. (AFP)
पाकिस्तान की ओर से बतौर स्पिनर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया के नाम है. उन्होंने 61 टेस्ट में 35 की औसत से 261 विकेट लिए हैं. 77 रन देकर 7 विकेट सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है. 15 बार 5 और 2 बार 10 विकेट लिए हैं. (AFP)
पाकिस्तान की ओर से बतौर गेंदबाज टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज वसीम अकरम के नाम हैं. उन्होंने 104 टेस्ट में 414 विकेट लिए हैं. वकार यूनिस 373 विकेट के साथ दूसरे और इमरान खान 362 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. दानिश कनेरिया ओवरऑल चौथे नंबर पर काबिज हैं