सुबाथू क्षेत्र में आज अचानक लगे आज़ादी के नारे ,बाज़ार भी हुआ बंद 

सुबाथू क्षेत्र में आज अचानक लगे आज़ादी के नारे ,बाज़ार भी हुआ बंद सुबाथू क्षेत्र  आज आज़ादी के नारों से अचानक से  गूँज उठा। सारा बाज़ार आज बंद रहा और व्यापारी सड़कों पर आज़ादी के नारे लगाते नज़र आए।  यह नारे सुबाथू कन्टोन्मेंट बोर्ड में होने जा रहे चुनावों के विरोध में लगा रहे थे। आप को बता दें कि सुबाथू वासियों का यह संघर्ष काफी पुराना है।  जिसमें वह सभी सरकारों से मांग करते आए हैं कि उन्हें कन्टोन्मेंट बोर्ड  की नियम और शर्तों से बाहर कर दिया जाए और  उन्हें प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तरह आज़ादी मिले। जिसको लेकर विभिन्न सरकारों ने उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया लेकिन उनकी इस मांग को आज तक पूरा नहीं किया। वर्तमान समय में वह मकान बनाना तो दूर  अपने मकान की रिपेयर  तक नहीं करवा सकते है। वह भारत में होते हुए भी अपने आप को आज़ाद महसूस नहीं कर पा रहे है।

अधिक जानकारी देते हुए क्षेत्रवासी  मनमोहन  शर्मा  कहा कि वह सभी एक जुट हो चुके है और वह मिल कर कन्टोन्मेंट बोर्ड के चुनावों का बहिष्कार कर रहे है।  जो भी क्षेत्र वासी इन चुनावों में भाग लेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।  उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने रिहायशी क्षेत्र को कंटोनमेंट बोर्ड से बाहर करवाना चाहते है ताकि वह भी स्वतंत्र रूप से कुछ भी कार्य कर सकें।  उन्होंने कहा कि वह वर्तमान समय में बंधुआ नागरिक की तरह इस क्षेत्र में रह रहे है। वह अपनी ज़मीन में मकान नहीं बना सकते उसकी रिपेयर नहीं करवा सकते और बहुत सी पाबंदिया भी लगाई गई है जिस से वह छुटकारा चाहते है।