मोदी सरकार के विरोध में लग रहे थे मुर्दाबाद के नारे, बुजुर्ग के मुंह से निकला जिंदाबाद

 मोदी सरकार के विरोध में मुर्दाबाद के नारे लग रहे थे। किसान सभा के विरोध प्रदर्शन में बुजुर्ग की जुबान फिसल गई, और मुर्दाबाद की जगह जिंदाबाद बोल दिया। जिंदाबाद बोलते ही बुजुर्ग सकपका गया और मौके से साइड हो गया। वहां मौजूद एक अन्य ने भी उसे साइड हो जाने का ईशारा किया। यह पूरी घटना जोगिंद्रनगर की है। यहां किसान सभा के बैनर तले महिला पहलवानों के पक्ष में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

इस प्रदर्शन में मात्र 7-8 महिलाएं और 2-3 पुरुष शामिल थे। इस दौरान सांसद बृजभूषण का पुतला भी जलाया गया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। नारेबाजी में एक महिला मोदी सरकार कह रही थी, जबकि बाकी लोग मुर्दाबाद कह रहे थे। जैसे ही महिला ने मोदी सरकार कहा तो उसके तुरंत बाद बुजुर्ग के मुंह से मुर्दाबाद की जगह जिंदाबाद निकल गया। जिंदाबाद की ध्वनि सुनते ही क्षण भर के लिए सब सकपका गए। हालांकि कुछ महिलाओं की हंसी भी सुनाई दी। यह बुजुर्ग भांप गए कि उनसे गलती हो गई और उन्होंने तुरंत इस प्रदर्शन से किनारा कर लिया। वहीं, साथ खड़े व्यक्ति ने भी उन्हें साइड हो जाने का ईशारा किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग मुर्दाबाद की जगह जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुनाई दिए हैं। कुछ वैसा ही अब इन बुजुर्ग के साथ हुआ। बहरहाल इसे जुबान फिसलना ही कहा जा सकता है। विरोध में शामिल बीडीसी सदस्य नीलम कुमारी ने केंद्र सरकार से महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग उठाई। कहा कि महिला पहलवानों के पक्ष में आयोजित प्रदर्शन न्याय न मिलने तक जारी रहेगा।