लहसुन की आड़ में मणिपुर से लाई गई 1.5 करोड़ रुपये की स्मैक मध्यप्रदेश में जब्त, दो व्यक्ति गिरफ्तार

मध्यप्रदेश पुलिस ने मंदसौर जिले में लहसुन से लदे ट्रक में छिपाई गई करीब 1.5 करोड़ रुपये की 1.5 किलोग्राम स्मैक जब्त किया है। साथ ही दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया।

(सांकेतिक तस्वीर)
(सांकेतिक तस्वीर)

मध्यप्रदेश में मंदसौर जिले की पुलिस ने लहसुन से लदे ट्रक में छिपाई गई करीब 1.5 करोड़ रुपये की 1.5 किलोग्राम स्मैक जब्त करने के साथ ही दो कथित मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी ने बताया, मादक पदार्थ मणिपुर से लाई गई थी और उसे राजस्थान ले जाया जा रहा था। एक गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अभियान चलाया गया। पिपलिया मंडी थाने के प्रभारी राकेश चौधरी ने कहा, सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने गुडभेली रोड पर एक ट्रक को रोका और प्लास्टिक के एक थैले में रखा 1.5 किलोग्राम स्मैक बरामद किया। इस थैले को ट्रक में एक गुप्त जगह छिपाया गया था।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले भगवती लाल (37) और छोटे खान (26) के तौर पर पहचाने गए दो अंतर राज्यीय तस्करों को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। चौधरी ने कहा, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे स्मैक इंफाल (मणिपुर) से लाए थे और प्रतापगढ़ ले जा रहे थे। मामले में आगे जांच जारी है।