छोटी ख़ुशियां: सेकंड हैंड साइकिल घर लाने पर देखने लायक थी पिता-बेटे की ख़ुशी, गाड़ी से ज़्यादा कीमती

Indiatimes

एक आम आदमी के जीवन में छोटी-छोटी खुशियों का बहुत मोल होता है. हो सकता है कि इन ख़ुशियों से दूसरों को ख़ास फ़र्क न पड़े लेकिन उसके लिए ऐसे लम्हे यादगार बन जाते हैं. ऐसी ही ख़ुशी इस परिवार के पास आई, जब उनके यहां सेकंड हैंड साइकिल आई. 

घर आई सेकेंड हैंड साइकिल

 सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स घर के बाहर एक साइकिल खड़ी करके उसे माला पहनाकर उसकी पूजा कर रहा है. साइकिल दिखने में काफी पुरानी लग रही है. शख्स के पास ही उसका छोटा सा बेटा भी खड़ा है. पूजा करने के बाद शख्स हाथ जोड़ता है. 

 

किसी महंगी गाड़ी से भी ज़्यादा कीमती साइकिल 

वीडियो को IAS अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- यह सिर्फ सेकेंड हैंड साइकिल है. उनके चेहरों पर खुशी देखिए. उनकी अभिव्यक्ति कहती है, जैसे उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है. वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. 

वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.