नाहन. हिमाचल प्रदेश में बिजली की गुणवत्ता को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से आरडीएसएस योजना स्वीकृत हो गई, जिसके बाद अब जल्द ही हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा. प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने यह जानकारी दी है. उन्होंने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने और बिजली गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़ करने के मकसद से आर डी एस एस योजना को स्वीकृति हुई है.
योजना के तहत 3705 करोड़ रुपए खर्च कर पूरे प्रदेश भर में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सिस्टम को इंप्रूव किया जाएगा. योजना के तहत नये ट्रांसफार्मर लगेंगे. साथ ही 33 केवी के सबस्टेशन स्थापित होंगे, जिसके लगने से ट्रांसमिशन लॉसेस, लाइन लॉसेस कम होंगे. उन्होंने बताया कि अकेले जिला सिरमौर के लिए योजना के तहत 200 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 26 लाख बिजली उपभोक्ता हैं और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना के तहत अगस्त माह में प्रदेश के 14,62,130 लोगों का बिजली बिल जीरो आया है. प्रदेश में सिंचाई ट्यूबवेल की बिजली दर को वर्तमान सरकार ने एक रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 50 पैसे प्रति यूनिट किया और अब इसे 30 पैसे प्रति यूनिट किया गया है, जिससे प्रदेश के 40 हजार किसान लाभान्वित हुए हैं.बता दें कि फिलहाल, धर्मशाला और शिमला में स्मार्ट लगाए जा रहे हैं. लेकिन अब पूरे प्रदेश में यह योजना लागू होगी.