SMC शिक्षकों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी, प्रधान सचिव को भेजा प्रस्ताव

संगड़ाह, 09 अक्टूबर : स्कूलों में स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) के तहत कार्यरत 2467 शिक्षकों को अनुबंध शिक्षकों के बराबर वेतन मिल सकता है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक वीरेंद्र शर्मा ने प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए प्रधान सचिव शिक्षा को भेजा है। सरकार की अनुमति के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

वर्तमान में एसएमसी शिक्षकों और अनुबंध पर नियुक्त अन्य शिक्षकों के वेतन में पद वार 7,800 से लेकर 10,822 रुपये का अंतर है। निदेशालय ने प्रस्ताव में स्पष्ट किया है कि एसएमसी शिक्षक सभी नियमों को पूरा करते हैं। सरकारी स्कूलों में एसएमसी के माध्यम से पीजीटी, डीपीई, टीजीटी, सी एंड वी और जेबीटी शिक्षक नियुक्त हैं। 11 अक्टूबर को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

2467 शिक्षकों में लेक्चरर 761, डीपीई 102, टीजीटी 528, सीएंडवी 968, जेबीटी 108 हैं। हालांकि पहले इनकी संख्या 2555 थी, लेकिन कई शिक्षक कमिशन के तहत नियुक्त हो चुके हैं।