मुस्कुराइए आप लखनऊ में है-डायलॉग हुआ पुराना, बारिश के बाद बेहाल दिखी राजधानी, नगर निगम की तैयारियों पर उठे सवाल

Lucknow Rain: लखनऊ में रात भर की बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे में लोगों में लखनऊ नगर निगम की तैयारियों को लेकर खासा गुस्सा है। कई लोगों ने ट्विटर पर अपने इलाके की समस्या को दिखाते हुए लखनऊ नगर निगम की तैयारियों पर तंज कसा है। लोगों का कहना है कि इस बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है।

Lucknow Rain: मुस्कुराइए आप लखनऊ में है-डायलॉग हुआ पुराना, बारिश के बाद बेहाल दिखी राजधानी, नगर निगम की तैयारियों पर उठे सवाल
बारिश के बाद राजधानी लखनऊ का हाल

लखनऊ : लखनऊ में देर रात से हो रही बारिश के बाद यहां कई इलाकों में जलभराव की समस्या प्रकट हो गई। रात भर की बारिश ने लखनऊ नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। राजधानी में जगह-जगह जलजमाव की समस्या के साथ ही कई इलाकों में रातभर से बिजली गुल की शिकायत भी सामने आयी हैं। बारिश के कारण लखनऊ के पकरी पुल, फैजुल्लागंज, जानकीपुरम विस्तार, इस्माइलगंज, आलमबाग, अलीगंज, विकासनगर, ठाकुरगंज, गोमती नगर विस्तार और पारा समेत कई इलाकों में सड़कों पर जबरदस्त तरीके से पानी भर गया। इस दौरान लोगों को कहना है कि वह नगर निगम के जिम्मेदारों को फोन करते रहे, लेकिन कोई तत्काल मदद नहीं मिल पाई। हालांकि तड़के तीन बजे से कमिश्‍नर डॉ. रोशन जैकब और नगर आयुक्‍त इंद्रजीत सिंह समेत तमाम बड़े अधिकारी शहर के भ्रमण पर निकल पड़े हैं।

तेज बारिश के चलते कई इलाकों में घरों के अंदर पानी भर गया। ऐसे में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने घर के अंदर के सामान के पानी में डूबे होने और तैरने का वीडियो शेयर किया है। कुछ इलाकों में हालात इतने बद्तर दिखे कि वहां कार छोड़िए लोग पैदल निकलने से भी कतराते नजर आए। ऐसे में लोगों में लखनऊ नगर निगम की तैयारियो को लेकर खासा गुस्सा दिखा। इस दौरान कुछ लोगों ने ट्विटर पर अपने इलाके की समस्या को दिखाते हुए लखनऊ नगर निगम की तैयारियों पर तंज किए । लोगों का कहना है कि इस बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है। लोगों का कहना है कि सालभर की तैयारियों के दावे को इस बारिश से धो डाला है। वहीं इस बीच प्रशासन की तरफ से लोगों को कई जरूरी दिशा निर्देश के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

लगातार भारी बारिश के देखते हुए लखनऊ के लोगों के लिए जारी कुछ जरूरी दिशा निर्देश

  • मौसम विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने 17 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना के चलते सभी लोगों को इस दौरान पूरी सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
  • पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहने और अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें
  • भीड़ भाड़ वाले और ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
  • खुले सीवर, बिजली के तार और खम्भों से बच कर रहें।

किसी भी समस्या या जलभराव, पेड़ गिरने की घटना के लेकर इस नंबर पर करें संपर्क
जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर और विशेष दिशा निर्देश
प्रशासन ने समस्त राजकीय चिकित्सालय, पीएचसी और सीएचसी, सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश (Snake bite), बिजली के झटके और जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित करने, आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहने। सभी जरूरी दबा इत्यादि की व्यवस्था के साथ एंबुलेंस वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।

इमरजेंसी सर्विसेस पूरे टाइम रहेगी चालू
प्राइवेट कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष / सक्षम अधिकारी को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के संबंध में उचित निर्णय लेने की सलाह दी गई है।