धुआंधार! 4 दिन में बना दी 75 KM लंबी सड़क, गडकरी बोले-बनाया एक और वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक और वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड अपने नाम क‍िया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया क‍ि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 105 घंटे 33 मिनट में 75 किमी ‘बिटुमिनस कंक्रीट सड़क’ (Bituminous Concrete Road) को एक लेन में बिछाकर इतिहास रच दिया है.

105 घंटे 33 मिनट में काम पूरा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अमरावती और अकोला के बीच 105 घंटे 33 मिनट में राष्‍ट्रीय राजमार्ग 53 (NH 53) पर एक लेन में 75 किमी ‘बिटुमिनस कंक्रीट सड़क’ बिछाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है.

3 जून को शुरू हुआ था काम

उन्होंने यह भी बताया ‘सिंगल लेन की लगातार बिटुमिनस कंक्रीट रोड की 75 किमी की लंबाई 37.5 किमी टू-लेन पक्की शोल्डर रोड के बराबर है. इस सड़क पर काम 3 जून की सुबह 7.27 बजे शुरू हुआ और यह 7 जून को शाम 5 बजे पूरा हो गया.’

720 कामगरों ने पूरा क‍िया काम

इस परियोजना को स्वतंत्र सलाहकारों की टीम सहित 720 कामगरों ने पूरा क‍िया. इन श्रम‍िकों ने काम को पूरा करने के लिए दिन-रात जुटकर काम किया. न‍ित‍िन गडकरी ने कहा क‍ि 2,070 मीट्रिक टन बिटुमेन से युक्त 36,634 मीट्रिक टन के बिटुमिनस मिश्रण का इस्‍तेमाल क‍िया गया.

आपको बता दें इससे पहले सबसे लंबे समय तक लगातार बिछाई गई बिटुमिनस सड़क का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 25.275 किमी का था. इसे फरवरी 2019 में दोहा, कतर में बनाया गया था. इसे पूरा होने में 10 द‍िन का समय लगा था. यह सड़क कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ती है.