दिल्ली जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस के पहियों से निकला धुंआ, यात्रियों में मचा हड़कंप

घटना गुरुवार शाम दमोह-बीना रेलवे ट्रैक के मझगवां रेल फाटक के पास की बताई जा रही है। जबलपुर से चलकर दमोह के रास्ते निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच के नीचे लगे पहियों के ब्रेक में अचानक धुआं निकलने लगा।

ट्रेन के पहियों से धुआं निकलते देख यात्री ट्रेन से उतर गए।
ट्रेन के पहियों से धुआं निकलते देख यात्री ट्रेन से उतर गए।

निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच के नीचे लगे पहियों के ब्रेक में अचानक धुआं निकलने लगा। सूचना मिलते ही ट्रेन रोकी गई, यात्रियों में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बन गई। जानकारी लगते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और धुएं को नियंत्रण करने का प्रयास किया।

रेलवे अधिकारियों की मानें तो धुआं निकलने के पीछे पहिए में लगे ब्रेक की रबड़ में घर्षण होना है। जिसकी वजह से कई पहियों के नीचे से धुआं उठा है। हालांकि सुधार कार्य करने के बाद ट्रेन को दमोह की ओर रवाना किया गया। दमोह में यह ट्रेन एक घंटे देरी से पहुंची। दमोह में इस ट्रेन के पहुंचने का 6:25 है, यह ट्रेन दमोह स्टेशन पर 7: 20 पर पहुंची इसके बाद इसे सागर की ओर रवाना किया गया।

जबलपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक शील ने बताया कि एसी कोच के पहिए में लगा ब्रेक जाम हो गया था जिसमें अधिक घर्षण होने की वजह से धुआं उठा। सुधार के बाद गाड़ी को मौके से रवाना कर दिया गया। किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।