ड्रामा कंपनी से राजनीति में आई स्मृति ईरानी राजनीति के क्षेत्र में भी नौटंकी करने के लिए विख्यात
ड्रामा कंपनी से राजनीति में आई स्मृति ईरानी राजनीति के क्षेत्र में भी नौटंकी करने के लिए विख्यात हैं आलु , पयाज की माला गले में डाल और 450 रुपए में मिलने बाला गैस सिलेंडर कंधे पर लाद हाए तौबा करने बाली स्मृति ईरानी आज मंहगाई पर बात करने की बजाए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयानबाजी कर रही हैं।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मीडिया को जारी ब्यान में कहा कि भाजपा की धर्म,भाषा,क्षेत्र और संप्रदायिकता के आधार पर देश को बांटने की विचारधारा के विरुद्ध देश को एकसूत्र में बांधने बाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा भयभीत है इसीलिए लगातार भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयानबाजी की जा रही है,कौशल ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के कथन जिसमें उन्होंने अमेठी से हर कर राहुल गांधी के दक्षिण भारत जाने की बात कही है पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि क्या अनुराग ठाकुर बताएंगे कि उनके पिता आदरणीय प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर हारने के बाद अब कहां का रुख करने वाले हैं।
कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की योग्यता एवं कार्यक्षमता पर भरोसा नहीं है और न ही भाजपा के पास उपलब्धियों के आधार पर चुनाब लड़ने का साहस इसी वजह से केंद्रीय नेतायों की सारी फौज हिमाचल आकर प्रदेश हित के मुद्दों पर बात करने की बजाए राहुल गांधी पर निशाना साध कर जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है परंतु प्रदेश की जनता चुनावों में भाजपा को आईना दिखा कर देश की राजनीति में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी।