जुन्गा स्कूल में स्मृति ने 92.5% अंक लेकर किया टॉप, मैट्रिक परीक्षा में बेटियां का बजा डंका

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक जुन्गा विद्यालय की मैट्रिक की परीक्षा में बेटियां ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। इस परीक्षा में स्मृति ने 700 में से 648 अर्थात 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है।

होनहार बेटियों को माला पहनाकर स्कूल में किया सम्मानित

इसी प्रकार कशिश ने 606 और निहारिका ने 584 अंक हासिल करके क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही। हालांकि मैट्रिक का परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा। स्कूल प्रबंधन द्वारा होनहार बेटियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। \

प्रधानाचार्य सुमन चंदेल ने बताया कि परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 विद्यार्थी हैं, जिनमें 8 छात्राएं शामिल हैं। दसवीं परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रधानाचार्य ने सभी होनहार विद्यार्थियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली बेटियां बहुत ही होनहार व मेहनती हैं।