ऊना में चिट्टे की तस्करीः बाइक सवार दो युवकों सहित कुल 3 आरोपी गिरफ्तार

ऊना. हिमाचल प्रदेश की ऊना जिला पुलिस ने बुधवार शाम को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता पाई है. पुलिस ने ऊना शहर के वार्ड नंबर आठ में दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों से करीब 27 ग्राम चिटटा बरामद किया है. आरोपियों की पहचान गगनदीप निवासी कुठार खुर्द, अनमोल ठाकुर निवासी मवा सिंधिया गगरेट व जसवीर ठाकुर निवासी गढ़शंकर के खिलाफ हुई है, जिसके  खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के पुलिस टीम ने ऊना शहर के वार्ड नंबर आठ में नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान पुलिस ने एक पल्सर बाईक पर आए दो युवकों अनमोल ठाकुर व जसवीर ठाकुर को चैकिंग के लिए रोका तो वे कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे रहे थे. पुलिस ने शक होने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 21.36 ग्राम चिटटा पाया गया.

इसके कुछ देर बाद ने बाइक सवार एक स्थानीय युवक गगनदीप के पास से भी 6 ग्राम चिटटा बरामद किया है. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में गहन जांच में जुट गई है. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने चिटटे सहित तीन युवकों को पकड़ा है. पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गई है.