डामर में उलझे सांप को सर्पमित्र ने बचाया, तीन घंटे की मेहनत के बाद सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में एक सांप डामर से भरे ड्रम में जा घुसा और पूरी तरह से डामर में चिपक गया, मामले की सूचना मिलने के बाद सर्पमित्र ने सांप की जान बचाई और उसे जंगल में छोड़ा

डामर में लिपटे सांप की जान बचाई
डामर में लिपटे सांप की जान बचाई

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में एक सांप डामर से भरे ड्रम में घुस गया,  जिससे उसकी जान पर आफत आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सर्पमित्र को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सर्पमित्र ने तीन घंटे मेहनत कर सांप की जान बचाई और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है। सुभाष वार्ड में सड़क किनारे एक डामर से भरा ड्रम रखा हुआ था, जहां पर एक सांप मेढ़क का शिकार करने के दौरान ड्रम में घुसा इस दौरान वह डामर में बुरी तरह से फंस गया, सांप को ड्रम में फंसकर तड़पता देख मौके पर मौजूद लोगों ने सर्पमित्र अमित संभारे को फोन किया, जिसने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यु किया और जान बचाई।
ऑयल और थिनर से डामर साफ किया

सर्पमित्र अमित संभारे ने चर्चा के दौरान बताया कि सांप का रेस्क्यू करने जब वह मौके पर पहुंचे तो सांप का मुंह छोड़कर पूरा हिस्सा डामर में लिपटा हुआ था, ऐसे में सांप की जान बचाना काफी मुश्किल था, ऐसे में उन्होंने कड़ी मशक्कत कर अपने भाई की मदद से सांप को बाहर निकाला और उसके शरीर पर ऑयल और थिनर लगाकर डामर को अलग किया और सांप की जान बच पाई।