श्योपुर में पोलिंग बूथ पर निकले सांप, एक को डसा, दूसरे के पैर में लिपटा

सांप ने एक व्यक्ति को डस लिया तो नोडल अधिकारी के पैर में लिपट गया। सर्पदंश पीड़ित को कोटा रैफर किया गया है। दोनों घटनाएं मतदान शुरू होने से पहले की हैं। 

सर्पदंश से पीड़ित कोटवार को कोटा रैफर किया गया है।
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सांप निकलने की घटनाएं हुई हैं। सांप ने एक व्यक्ति को डस लिया तो नोडल अधिकारी के पैर में लिपट गया। सर्पदंश पीड़ित को कोटा रैफर किया गया है। दोनों घटनाएं मतदान शुरू होने से पहले की हैं। 
जानकारी के अनुसार श्योपुर जनपद में शनिवार को प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इससे पहले ही दो जगह सांप निकलने से हड़कंप मच गया। तुलशेप ग्राम कोटवार राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की ड्यूटी रनोद गांव में लगी थी। इसी दौरान कोटवार को बूथ परिसर में सांप ने डस लिया। वहीं बर्धा बुजुर्ग के नोडल अधिकारी छोटे लाल नहाने जा रहे थे इसी दौरान पैर में सांप लिपट गया।
कोटवार राजेन्द्र सिंह को प्राथमिक उपचार के वाद राजस्थान के कोटा रेफर कर दिया गया है। कोटवार के बेटे जितेंद्र सिंह कहना है कि मेरे पापाजी की चुनाव में रनोद गांव में ड्यूटी लगी थी। सुबह के टाइम वे सो रहे थे तो पिताजी को सांप ने डस लिया। वहीं छोटे लाल ने बताया कि सुबह सो कर उठे थे। नहाने की तैयारी कर रहा था कि इस दौरान कहीं से सांप आया और मेरे पैरों में लिपट गया।