आज दुनिया भर में कई लोग स्नैपचैट का उपयोग कर रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कई लोग अपने खास लम्हों को स्नैप के माध्यम से एक दूसरे के साथ शेयर करते हैं। स्नैपचैट पर आप अपने दोस्तों की लाइव लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर कई खास फीचर्स मिलते हैं, जो आपको एक शानदार यूजर एक्सपीरियंस देने का काम करते हैं। अगर आप भी स्नैपचैट का उपयोग करते हैं, तो ये खबर खास आपके लिए है। रिपोर्ट्स की मानें, तो स्नैपचैट एक खास तरह के स्नैपचैट प्लस नामक अपने पेड सब्सक्रिप्शन फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस बात की पुष्टि स्नैपचैट की निर्माता कंपनी स्नैपचैट इंक के प्रवक्ता लिज मार्कमैन ने की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि स्नैपचैट प्लस का इस्तेमाल करने पर यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
स्नैपचैट का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स को नॉर्मल स्नेैपचैट एप के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। वहीं कंपनी के प्रवक्ता लिज मार्कमैन ने बताया है कि कंपनी स्नैपचैट प्लस के फीचर पर आंतरिक रूप से काम कर रही है।
मार्कमैन ने इस बारे में भी बताया है कि स्नैपचैट प्लस पर वे ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री रिलीज फीचर्स शेयर करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नैपचैट प्लस एप के एक महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको तकरीबन 370 रुपये का भुगतान करना होगा।
6 महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको तकरीबन 2000 रुपये देने होंगे। वहीं एक साल के सब्सक्रिप्शन की कीमत 3750 रुपये के आसपास हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर स्नैपचैट प्लस के सब्सक्रिप्शन की कीमतों की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो स्नैपचैट प्लस का इस्तेमाल करने के लिए आपको 6 दिनों का फ्री ट्रायल भी मिल सकता है। सब्सक्रिप्शन की पेमेंट ग्राहकों के प्ले स्टोर अकाउंट से जुड़ी होगी। वहीं जब तक यूजर इसको कैंसिल नहीं करेगा, तब तक सब्सक्रिप्शन ऑटो रिन्यू होता रहेगा।