Snowfall in Himachal: हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश मनाली में हुई है. यहां पर 48 एमएम पानी बरसा है. इसके अलावा, शिमला के मशोबरा में 21 एमएम, मंडी के गोहर में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है. शिमला शहर में 11 एमएम, लाहौल के केलांग में 11 और कुल्लू के भुंतर में 4 एमएम पानी बरसा है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ अब बर्फबारी का दौर भी शुरू हुआ है. बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. वहीं, मनाली और लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर फिर से ताजा हिमपात हुआ है.
लाहौल से आगे बारलाचा पास पर बर्फबारी हुई है और इस कारण अस्थायी तौर पर लेह मनाली हाईवे को बंद कर दिया गया है. लाहौल पुलिस की तरफ से यह जानकारी दी गई है. वहीं, बुधवार को शिमला में सुबह ही बादल छाए हुए थे.
वहीं, कांगड़ा में देर रात से बारिश का दौर जारी था. कांगड़ा की पीरपंजाल रैंज और धौलाधार में भी हल्का ताजा हिमपता हुआ है. ऐसे में हिमाचल में अब सर्दी की दस्तक होने लगी है.
ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड महसूस की जा रही है. लाहौल स्पीति में लगातार दूसरे दिन ऊंची चोटियों पर बर्फ और नीचले इलाकों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. सितंबर तक सूबे में मौसम खराब रहेगा और इस दौरान बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.
लाहौल पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी कि घाटी में बर्फबारी के कारण बारालाचा टॉप के पास बर्फ जमने से मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-003) बंद हो गया है, इसलिए, बारालाचा दर्रे से यात्रा करने वाले सभी लोगों को निर्देश दिया जाता है कि वे दर्रे की ओर ना जाएं और मौसम के बेहतर होने की प्रतीक्षा करें. अधिक जानकारी के लिए जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 9459461355 और कंट्रोल रूम के नंबर 8988092298 पर संपर्क करें.
कहां कहां बारिश हुई: हिमाचल प्रदेश में बीते 12 घंटे में सबसे अधिक बारिश मनाली में हुई है. यहां पर 48 एमएम पानी बरसा है. इसके अलावा, शिमला के मशोबरा में 21 एमएम, मंडी के गोहर में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई है.