हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति,धर्मशाला ,धौलाधार और पांगी में हुई बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति,धर्मशाला ,धौलाधार और पांगी में हुई बर्फबारी

प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ बना रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

भरमौर की पहाड़ियों पर हुआ ताजा हिमपात।

 7 नवंबर 2022

हिमाचल प्रदेश में रविवार को लाहौल-स्पीति, धर्मशाला में धौलाधार और पांगी में बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा, शिंकुला, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों और लाहौल के कई रिहायशी इलाकों में हिमपात हुआ है। बारालाचा दर्र्रे में ताजा बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। दारचा-शिंकुला मार्ग भी शिंकुला टॉप पर बर्फबारी से अवरुद्ध रहा। उदयपुर-पांगी-किलाड़ सड़क पर लोहनी नाले में भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही पर रोक लग गई

साच दर्रे के अलावा पांगी और आसपास के क्षेत्रों में रविवार सुबह से शुरू बर्फबारी दोपहर तक चलती रही। इससे क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ गई है। किलाड़ मुख्यालय के अलावा दूरदराज की अन्य पंचायतों में लोगों को कड़ाके की ठंड में बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। क्षेत्र में बसों की आवाजाही भी बंद हो गई।

9 और 10 नवंबर को कई क्षेत्रों में भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट
प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को मौसम साफ बना रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों किन्नौर और लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 9 और 10 नवंबर को राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट भी जारी किया है।