नाहन, 17 अक्तूबर : हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने टिकट आबंटन का फैसला मंडल के पदाधिकारियों के गुप्त मतदान पर करने का निर्णय लिया हुआ है, लेकिन पांवटा विधानसभा क्षेत्र में इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि राज्य के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को टिकट के लाले पड़े हुए हैं।
एमबीएम न्यूज नेटवर्क को मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक रविवार को ऊर्जा मंत्री की गृह पंचायत पुरुवाला में बगावत करने वाले तीन नेताओं ने संयुक्त तौर पर जनसभा का आयोजन किया था। इसमें ये भी तय किया जाना था कि अगर पार्टी चौधरी पर ही विश्वास जताती है तो तीन में से एक ही नामांकन दाखिल करेगा।
जनसभा के दौरान ऊर्जा मंत्री के करीबी रिश्तेदार की दबंगई खासी वायरल हुई। बताते हैं कि तमाम वायरल वीडियो पार्टी के आलाकमान तक भी पहुंच गए हैं। दरअसल, गिरिपार के आंजभोंज क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले मनीष तोमर ने अरसा पहले ही सुखराम चौधरी के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया था।
इसके बाद तोमर को पार्टी से निष्कासित भी किया गया। इसी बीच बाहती समुदाय से रोशन शास्त्री ने भी मोर्चा खोला। लंबे अरसे से पांवटा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय मदन शर्मा ने भी इस बार पुरजोर तरीके से टिकट की दावेदारी जताई है। सुखराम चौधरी की खिलाफत कर रहे धड़े का आरोप है कि जनसभा में गुंडे भेज कर दबंगई दिखाने की कोशिश की गई है।
वहीं, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने भी सोमवार को पांवटा साहिब में पत्रकारवार्ता कर तमाम आरोपों को नकारा।
बता दें कि बाहती कम्युनिटी अरसे से सुखराम चौधरी के साथ एकजुट होकर खड़ी होती आई है। चौधरी के कैरियर में ये मौका पहली बार ही आया है, जब अपनों की ही खिलाफत का सामना तो करना ही पड़ा है, साथ ही आलोचनाओं से भी घिरना पड़ रहा है।
चूंकि पार्टी मंडल के पदाधिकारियों के वोट के आधार पर ही प्रत्याशी का फैसला करने की बात कह रही है, यही बात चौधरी के पक्ष में जाती है, क्योंकि पांवटा साहिब भाजपा मंडल पर सुखराम चौधरी ने मनमाफिक व्यक्तियों की ताजपोशी की हुई है।
कुल मिलाकर आने वाले 24 से 48 घंटों के बीच ये बात स्पष्ट हो जाएगी कि वास्तव में ऊर्जा मंत्री को टिकट के लाले थे या नहीं।