राजा-महाराजा के पास दुनिया की सारी सुख-सुविधा ना हो तो वो काहे का राजा? आलीशान महल, महंगी गाड़ियां, कई-कई रानियां और विलासता भरा जीवन. अगर ये राजा की जिंदगी नहीं होगी तो किसकी होगी? लेकिन राजा को कुछ फर्ज भी निभाने पड़ते हैं. इसमें जनता की सारी जरूरतों को पूरा करना शामिल है. राजा खुद से पहले जनता के लिए फैसले लेता है. अगर ऐसा ना हो तो जनता के मन से राजा का सम्मान घटने लगता है. ब्रूनेई के राजा या सुलतान (Sultan Of Brunei) की लाइफ के कई किस्से दुनिया में मशहूर हैं. इसमें से एक ये भी है कि इस राजा के भोग-विलास के सामने हर कुछ फीका है.
ब्रूनेई के सुलतान Hassanal Bolkiah ibni Omar Ali Saifuddien III के पास करीब 29 खरब की संपत्ति है. अपने पैसे को खर्च करने में वो कभी नहीं झिझकता. जब से सुलतान सत्ता में आया है तब से उसने अपनी विलासता के लिए चर्चा में है. सुलतान ने 5 अक्टूबर 1967 में राजगद्दी संभाली थी. तब से लेकर अब तक अपने शॉल पर सुलतान ने पानी की तरह पैसे उड़ाए हैं. सुलतान देश का 29 वां शासक है. 75 साल का सुलतान देश का प्रधानमंत्री, डिफेंस मिनिस्टर और फॉरेन अफेयर मिनिस्टर भी है.
कटवाता है 15 लाख के बाल
सुलतान अपने काम की जगह अपनी विलासता के लिए जाना जाता है. संपत्ति को खर्च करने में उसका कोई मुकाबला नहीं है.बताया जाता है कि सिर्फ बाल कटवाने में सुलतान करीब 14 लाख से अधिक पैसे खर्च कर देता है. इसके अलावा सुलतान की लाइफ में और भी कई आलीशान चीजें शामिल है. इसमें सोने से जड़ा एक प्राइवेट जेट भी शामिल है. जिस हां, सुलतान के पास बोइंग 747 है, जिसकी कीमत लगभग 33 अरब है. इसमें सोने का वॉशबेसिन लगा है. साथ ही इसके खिड़की और टेबल पर सोने के तार से बुने परदे लगे हुए हैं.
7 हजार से अधिक कार कलेक्शन
एक रिपोर्ट पर यकीन करें तो सुलतान के पास करीब 7 हजार गाड़ियां हैं. इसमें 365 फरारी, 275 लम्बोर्गिनी, 258 एस्टोन मार्टिन्स, 172 बुगटीस, 230 पोर्श, 350 बेंटले, 600 रोल्स रॉयस, 440 मर्सिडीज बेंज, 265 ऑडी, 237 BMW, 225 जगुआर और 183 लैंड रोवर्स शामिल है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो इन कारों को कहां पार्क करता है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की माने तो वो इन कारों कोई रेंट पर देता है ताकि अतिरिक्त कमाई हो सके. ऐसी भी अफवाह है कि सुलतान ने 1990 से 2000 के बीच बेची गई दुनिया की आधी फरारी खरीदी थी.