एआईएडीएमके नेता सेल्लूर राजू ने कहा कि कुछ दिन पहले ए राजा (डीएमके) ने कहा कि जो हिंदू अपने माथे पर कुंगुमम (केसर) लगाते हैं, वे सभी Prostitutes (वेश्या) के बेटे हैं. अगर ऐसा है तो मुख्यमंत्री स्टालिन की पत्नी लगातार मंदिर जा रही हैं. तो क्या वह भी एक Prostitutes (वेश्या) की बेटी हैं?