शिमला : पांच साल पहले धूमल के हारने के बाद अचानक मुख्यमंत्री बने जयराम ठाकुर को नया-नया मुख्यमंत्री कहकर पक्ष-विपक्ष ने गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन पांच साल के कार्यकाल में जयराम ठाकुर ने अपनी लो-प्रोफाइल में ही रहते हुए प्रदेश के लगभग हर वर्ग को उनकी मांगों के अनुसार सरकार से सहयोग देते हुए अपनी पैठ बना ही ली। पांच साल बाद जयराम नए-नए नहीं बल्कि अनुभवी और सफल मुख्यमंत्री के तौर पर स्थापित हो चुके हैं। सरकार बनते हुए जयराम ठाकुर ने बुजुर्गों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु 80 से घटाकर 70 और फिर हाल ही में 60 साल कर दी। साथ ही मिलने वाली पेंशन की राशि भी बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई। शुरू में इस योजना का कोई खास फायदा किसी को नजर नहीं आया, लेकिन चुनावी समय आते-आते इस योजना से लाभ लेने वाले लोग खुलकर जयराम ठाकुर को आशीर्वाद देने लगे हैं।
2022-09-27