Social DISTANSING is not being taken care of in social programmes Rajiv Saijal SOLAN

समाजिक कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा जा रहा ख्याल : राजीव सैजल

सोलन में  लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है | जिसका मुख्य कारण है कि लोग सरकार और जिला  प्रशासन द्वारा बताए जा रहे नियमों का ठीक से अनुसरण नहीं कर रहे है यह बात हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री ने सोलन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही | उन्होंने हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामले पर चिंता जाहिर की और कहा कि कोरोना संक्रमण से केवल सावधानी से ही बचा जा सकता है | जिसके लिए सोलन शहर वासियों को और जागरूक होने की आवश्यकता है | 

 हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री  ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान देख रहे है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है | मास्क को उन्होंने ठीक से नहीं लगाया है | यही कारण है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है | उन्होंने कहा कि कोरोना पहले बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण ही हिमाचल में आ रहा था लेकिन अब  इसका अब सामुदायिक फैलाव भी होने लग गया है | इस लिए हिमाचल वासियों को और ज़्यादा स्तर्क  होने की आवश्यकता है तभी इस लाईलाज बीमारी  से बचा जा सकता है |