लिवर को भी पहुंचाती है नुकसान
बता दें कि हमारे शरीर पर कोल्ड ड्रिंक्स का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। कोल्ड ड्रिंक हमारे शरीर का वजन बढ़ाती है और लिवर को भी नुकसान पहुंचाती है। इसके अलावा यह हमारे मेटाबॉलिज्म को भी डिस्टर्ब करती है और इंसुलिन की समस्या को बढ़ा सकती है। कोल्ड ड्रिंक्स कुछ देर के लिए हमारी भूख को शांत करती हैं, लेकिन बाद में इतनी ही ज्यादा भूख लगती है।
खाना खाते वक्त कोल्ड ड्रिंक को पीने से शुगर का खतरा बढ़ जाता है। एक नियमित कैन में आठ बड़े चम्मच चीनी होती है। दरअसल, कोल्ड ड्रिंक्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स में चीनी होती है, जिस कारण हमारा वजन तेजी से बढ़ना शुरू हो जाता है। लगातार बढ़ते वजन के कारण हृदय रोग हो सकता है। कोल्ड ड्रिंक में मौजूद सोडियम और कैफीन दिल के लिए बहुत खतरनाक होता है। सोडियम शरीर में तरलता रोकने का काम करता है और कैफीन से हृदयगति और रक्तचाप बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
इसके अलावा हमारे दांतों के लिए भी कोल्ड ड्रिंक बहुत नुकसानदायक होती है। कोल्ड ड्रिंक में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड और कार्बनिक एसिड हमारे दांतों के इनेमल को खराब कर सकता है और कैविटी भी हो सकती है। वहीं, कोल्ड ड्रिंक्स हमारी हड्डियों से कैल्शियम सोखने का काम करती हैं, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं।