सोलन : तीसरे दिन 8 KM दूर पुल के नीचे फंसा मिला सुरक्षा कर्मी का शव

सोलन, 28 सितंबर : दसोरा माजरा खड्ड में बहे सुरक्षा कर्मी का शव तीसरे दिन बद्दी बैरियर के पुल के नीचे से फंसा मिला। एनडीआरएफ यूनिट के दो दिन से चल रहे सर्च ऑपरेशन के बाद शव मिला है।खड्ड में बहा सुरक्षा कर्मीबता दें कि रविवार दोपहर 2 बजे वह दसोरा माजरा स्थित अपने कमरे से ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान पानी के तेज बहाव के कारण वह करीब 8 किलोमीटर दूर पहुंच गया था। बड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ यूनिट व पुलिस ने हाइड्रा की मदद से बाहर निकाला गया।

मंगलवार सुबह एनडीआरएफ यूनिट को पुल के नीचे शव फंसा मिला, लेकिन कई घंटों तक सफलता नहीं मिली तो हाइड्रा को बुलाकर शव को पत्थर की स्लैब के नीचे से खींचा गया। वहीं शव को नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

 मृतक व्यक्ति की पहचान रणजीत सिंह (25) पुत्र अमरजीत जिला बिलासपुर सदर ऑफिस बरमाणा के दिगथली के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा।