सोलन के बाज़ारों में कोरोना काल के दौरान एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है | जिसमे सोलन के व्यापारी प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू में दी गई ढील को ज़्यादा बता रहे है | आप को बता दें कि सोलन का व्यपाराई कोरोना काल से पहले रविवार को भी अपने व्यवसायिक संस्थान खोलना पसंद करते थे यहाँ तक की रात को दस बजे तक सोलन के बाज़ार खुले रहते थे | आज सोलन का व्यापारी कोरोना संक्रमण से इतना भयभीत हो चुका है कि वह पांच बजे ही अपना संस्थान बंद करने को तैयार है | सोलन के व्यापारी पहले जिला प्रशासन से ज़्यादा ढील की बात कह रहे थे लेकिन बाज़ारों में ग्राहकों के न आने से वह अब बेहद परेशान नज़र आ रहे हैं और कर्फ्यू का समय बढ़ाना चाहते है |
सोलन के व्यापारी जिला प्रशासन से पहली बार दुकानों को बंद का समय आठ बजे से घटा कर 5 बजे तक करने की मांग कर रहे है | उनका तर्क है कि एक तरफ सरकार लोगों से आग्रह कर रही है कि घरों से न निकले दूसरी और बाज़ारों को रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है इसके पीछे सरकार का क्या उदेश्य है उन्हें समझ नहीं आ रहा है | उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से शहर में बेहद दहशत देखी जा रही है | लोग बहुत कम अपने घरों से बाहर निकल रहे है | जिसके चलते बाज़ारों से ग्राहक बेहद कम हो गए है केलव लोग सैर करने के लिए बाज़ारों में आ रहे है जो खरीदारी ग्राहकों ने करनी होती है वह शाम चार बजे तक कर लेते है | बिना ग्राहकों के आठ बजे तक दुकानदार को बैठना बड़ा मुश्किल हो रहा है | इस लिए वह चाहते है कि दूकान खोलने का समय सुबह आठ बजे से पांच बजे तक का कर दिया जाए | जिस से दुकानदार भी सुरक्षित रह सकेंगे और संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा |