सोलन : भैंस चराने गए व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौत

पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक के बेटे ने पुलिस को बयान में बताया कि उसके पिता अपनी भैंस को चराने खड्ड की तरह जा रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए बद्दी के निजी अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान फकिरिया निवासी बटेड़ बरोटीवाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर संजीव कुमार, निवासी बटेड़ के कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई, जिसमें चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।