सुल्तानपुर स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (एमएमयू) के दो छात्रों पर धर्मपुर थाने में रैगिंग का मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि जांच की जा रही है। विवि प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है। एंटी रैगिंग कमेटी भी इसकी जांच कर रही है।हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सुल्तानपुर स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (एमएमयू) के दो छात्रों पर धर्मपुर थाने में रैगिंग का मामला दर्ज हुआ है। यूनिवर्सिटी एमएस को प्रथम वर्ष के छात्र ने दो सीनियर छात्रों के खिलाफ रैगिंग की शिकायत की थी। मामला सात मार्च की रात का है। शिकायत के अनुसार इंटर्नशिप का छात्र अपने घर से लौटा तो कुछ सीनियर छात्र अपने कमरे में पार्टी कर रहे थे। युवक को उन्होंने कमरे में बुलाया और उसकी रैगिंग ली। छात्र परेशान होकर अपने कमरे में चला गया।
आठ मार्च को जब परिजनों ने युवक से संपर्क करना चाहा तो युवक ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिजनों ने वार्डन को फोन किया। पता करने पर वार्डन ने परिजनों को युवक के साथ हुई रैगिंग की जानकारी दी। इसकी शिकायत परिजनों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर दर्ज करवाई और मामला धर्मपुर थाने में आया। थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि जांच की जा रही है। विवि प्रबंधन ने आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है। एंटी रैगिंग कमेटी भी इसकी जांच कर रही है।