Businessmen and students affected by electric cuts in Solan

नगर परिषद और आई पी एच विभाग शहर की जनता को बना रहा मुर्ख : मुकेश वर्मा 

SOLAN CITY में पानी की समस्या दिन प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है जिसके चलते शहर वासियों को भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है नगर परिषद जो शहर में पानी की आपूर्ति जो पहले तीसरे दिन करती थी वह अब पांचवें और छठे दिन की जा रही है | जिसके चलते शहरवासी बेहद परेशान है | इस मौके पर सोलन नगर परिषद के पार्षद मुकेश वर्मा ने ही नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं | उन्होंने कहा कि नगर परिषद और आई पी एच विभाग जनता को पानी की सप्लाई  देने में पूरी तरह से विफल हो चुका है जिसका ख़ामियाज़ा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है | 

पार्षद MUKESH VERMA SOLAN ने कहा कहा कि नगर परिषद और आईपीएच विभाग  वर्षों से नदी में गाद आने और  मोटरें जलने का  राग  अलाप रहा है |  लेकिन आज तक दोनों से इस व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया है |  नगर परिषद और आई पी एच दोनों एक दुसरे पर पानी की कमी को लेकर  दोष लगाते रहते हैं | लेकिन शहरवासियों को पानी की आपूर्ति ठीक समय पर करनी है इसके लिए कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती जिसकी वजह से  कई वर्षों से स्थिति जस की तस बनी हुई है | उन्होंने कहा कि दोनों विभाग सोलन की जनता को कई वर्षों से मुर्ख बनाने में लगे है लेकिन अब सोलन की जनता उनकी यह लापरवाही नहीं सहेगी  क्योंकि दोनों की वास्तविकता शहर वासियों के समक्ष आ चुकी है |