सोलन लक्क्ड़ बाज़ार में नगर परिषद ने पानी की पाइप की लीकेज को ठीक करवाने के लिए गड्डा तो कर दिया लेकिन शायद यह भूल गई कि इस खड़े को दोबारा बंद भी करना है | यह गड्डा यहाँ से गुजर रहे लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है | गौर तलब है कि यह गड्डा जब किया गया तो पता चला कि लीकेज वाली पानी की यह बड़ी पाइप गंदे पानी से हो कर गुजर रही है जहाँ से सीवरेज का पानी भी गुजरता है | जिसके चलते आस पास रह रहे लोगों को जहाँ निकलती दुर्गंध को झेलना पड़ रहा है वहीँ उन्हें पानी दूषित होने का भी डर सता रहा है | जिसकी वजह से कई बीमारियां भी फ़ैल सकती है |
रोष प्रकट करते हुए लक्क्ड़ बाज़ार के निवासियों ने कहा कि लक्क्ड़ बाज़ार का यह गड्डा काफी समय से यूँ ही खुला पड़ा है जिसमे यहाँ से गुजरते बच्चे और बजुर्ग इस में गिर सकते है | लेकिन हद तो यह है कि नगर परिषद इसे समय पर ठीक करवा कर बंद नहीं कर रही है | पीने के पानी के इस पाइप के पास से गंदा पानी भी गुजरता है जिस से पानी दूषित हो सकता है कोर कई बीमारियों का कारण बन सकता है | उन्होंने कहा कि गंदा पानी इस गड्डे में जमा होने की वजह से इतनी दुर्गंध आती है कि यहाँ से निकलना भी दूभर हो जाता है इस लिए वह नगर परिषद से आग्रह करते है कि वह इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई करें ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना न हो |