शहर में जाम लगना एक बार फिर से आम हो गया है। अब तो आलम यह है कि सोमवार हो या फिर शनिवार दिन में कई मर्तबा शहर की सड़कों पर जाम लगता ही है। जिस दिन शहर के माल रोड पर जाम नहीं लगता है तो वाहन चालक सहित अन्य लोगों के लिए बड़े ही हैरत की बात होती है। प्रतिदिन सुबह से शाम तक सपरून बाइपास से लेकर ओल्ड डीसी आफिस चौक व राजगढ़ रोड पर लगातार जाम लगा रहता है।
इस कारण लोगों को काफी परेशानी होती है। सुबह नौ से लेकर दोपहर 11 व शाम तीन से लेकर साढ़े पांच बजे तक तो स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। हालांकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने में लगे पुलिस कर्मी इस जाम को दुरुस्त करने में काफी मशक्कत करते हैं लेकिन लोगों द्वारा अव्यवस्थित रूप से सड़क किनारे पार्क किए गए वाहनों और दिन-प्रतिदिन बढ़ रही गाडिय़ों की संख्या से उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। इस कारण सुबह से शाम तक लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हाल सोमवार को भी देखने को मिला। शहर के सपरुन बाइपास से लेकर पुराने डीसी आफिस चौक तक और पुराने डीसी आफिस चौक से राजगढ़ रोड पर सुबह से ही जाम लगना आरंभ हो गया। ऐसे में लोगों का काफी समय बर्बाद हुआ और उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। जाम इतना लंबा था दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतारें लग गईं। यही हाल शहर का दिल कहे जाने वाले माल रोड पर देखने को मिला। सुबह से ही माल रोड पर भी लगातार जाम की स्थिति बनती रही और रुक-रुक कर वाहन चलते रहे। (एचडीएम)
बेतरतीब खड़ी की गाडिय़ों से लग रहा जाम
स्थानीय लोगों रमेश कुमार, मोहन सिंह, रामपाल, नरेश कुमार, संगीता देवी, मीना कुमारी, ज्योति आदि ने कहा कि माल रोड सहित अन्य स्थानों पर बेतरतीब पार्क किए गए वाहनों की वजह से भी यह जाम लगता है। उन्होंने कहा कि सोमवार ही नहीं बल्कि अन्य कार्य दिवसों पर ही तकरीबन इसी तरह के हालात रहते हैं।