सोलन शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए नगर निगम ने अब कवायद तेज कर दी है इसके लिए डॉग शेल्टर बनाने के लिए जगह चयनित की गई है,वहीं इसको लेकर नगर निगम द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई है जिसमें स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग एनजीओ के सदस्य और कुछ ऐसे रिप्रेजेंटेटिव है जो कुत्तों से संबंधित विषयों पर कार्य कर रहे हैं। यह साँझा कमेटी सोलन शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की जनसंख्या को लेकर कार्य करेगी और उनकी नसबंदी कर उनका वैक्सीनेशन भी करेगी।
● डॉग बाइट के मामलों और बढ़ती कुतों की जनसंख्या को रोकने के लिए होगी नसबंदी और वेक्सिनेशन
नगर निगम सोलन की ज्वाइंट कमिश्नर प्रियंका चन्द्रा ने कहा कि एनिमल बर्थ कंट्रोल के तहत स्ट्रीट डॉग्स की डॉग बाइट की शिकायतें निगम के पास पहुंच रही थी ऐसे में डॉग बाइट के मामले भी लगातार सामने आ रहे थे,ऐसे में एक्ट के तहत नगर निगम द्वारा कमेटी बनाई गई है जिसके तहत अब सोलन शहर में आवारा कुत्तों पर नकेल कसी जाएगी, इसमें कुत्तों की नसबंदी और उनका वैक्सीनेशन भी किया जाएगा ताकि उनकी बर्थ कंट्रोल की जा सके।
● डॉग शेल्टर बनाकर रखे जाएंगे आवारा कुते
वही इसको लेकर एक डॉग शेल्टर भी बनाया जाना है जहां पर इन कुत्तों को रखा जाएगा क्योंकि पोस्ट ऑपरेटिव कुत्तों को रखने के लिए जगह चाहिए होगी उसके बाद उन्हें जहां से उठाया जाएगा उस जगह पर छोड़ा जाएगा,क्योंकि निगम न तो कुतों को ऐसे इलाज करके छोड़ सकता है,और न ही इन्हें मारा जा सकता है क्योंकि यह एक जुर्म है। ऐसे में इसको लेकर अब यह कमेटी कार्य करेगी।