सफाई कर्मियों को अनपढ़ और गंवार कहने से शहर में गर्माई राजनीति
सोलन शहर में सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर अपना विरोध दुसरे दिन भी जारी रखा और लघु सचिवालय के बाहर सुबह से शाम तक धरना दिया | सफाई कर्मियों के पक्ष में अब कांग्रेस भी उत्तर आई है शहर कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने उनकी मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव भी किया और सफाई कर्मियों को कार्यकारी अधिकारी द्वारा अपमान जनक शब्द कहने पर एतराज भी जताया | उन्होंने कार्यकारी अधिकारी को चेतावनी दी है कि उनके द्वारा सफाई कर्मियों को अनपढ़ और गंवार कहा गया है जो उनका अपमान है इस लिए वह उनसे माफ़ी मांगे अन्यथा शहरी कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी | उन्होंने कहा कि आज उनकी ही वजह से सोलन शहर साफ़ और स्वच्छ है इस लिए कोरोना संकट में उनका मनोबल बढ़ाने की आवश्यकता है देश के प्रधान मंत्री भी उनके कार्य को सराह रहे है लेकिन कार्यकारी अधिकारी उन्हें अपमान जनक शब्दों से उन्हें अपमानित कर रहे है जो बेहद गलत है | रोष प्रदर्शन करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया |
रोष प्रकट करते हुए शहरी कांग्रेस अध्यक्ष अंकुश सूद ने कहा कि जहां एक तरफ पूरे देश में सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है वहीँ सोलन में कोरोना योद्धाओं सफाई कर्मियों को नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उन्हें अनपढ़ और गवार की संज्ञा दे रहे है जो बेहद निंदनीय है जिसकी शहरी कांग्रेस कड़े शब्दों में विरोध करती है और यह मांग करती है कि कार्यकारी अधिकारी जल्द से जल्द अपने इन शब्दों को वापस ले वरना हर स्थान पर उनका घेराव शहरी कांग्रेस करना शुरू कर देगी | उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि जहां पूरे देश में कोरोना जैसी महामारी से कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारी लड़ रहे हैं वही सोलन में जब यह लोग अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद अधिकारी के पास गए तो इन्हें अपमानजनक शब्दो के साथ सम्मानित किया गया इस लिए वह कार्यकारी अधिकारी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कृपया वह अपने इन शब्दों को वापस लें और उन्हें मान-सम्मान दे अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहें |
इस मौके पर उनके साथ महिला कांग्रेस से उषा शर्मा मनोज गुप्ता जी भूषण कुमार जितेंद्र कुमार नीतू थापा नरेंद्र कुमार शमशेर और महेंद्र , बंटी , नीरज , सनम व छोटू उपस्थित थे