Solan: सप्ताह भर में शुरू होगा अस्पताल के नए भवन का निर्माण, 300 बेड की मिलेगी सुविधा

सोलन के कथेड़ स्थित नए क्षेत्रीय अस्पताल भवन की निर्माण प्रक्रिया सप्ताह भर में शुरू होगी । 71 इकहत्तर बीघा जमीन पर अनुमानित लगभग 90 करोड़ से अस्पताल का निर्माण किया जाना है। अस्पताल के नए भवन में 3 फेज इंटर कनेक्टेड होंगे जहां 300 बेड की व्यवस्था करने का ऐलान सरकार द्वारा किया गया है। निर्माण कार्य के लिए पहली 20 करोड़ की राशि जारी कर दी गई हैं।

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एमएस एसएल वर्मा ने कहा कि आज निर्माण स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया यहां पर प्रस्तावित क्षेत्रीय अस्पताल में 200 बेड होंगे जबकि 50 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल और 50 बेड का ट्रॉमा सेंटर लेवल-3 भी इसी परिसर के साथ बनेगा।इस अस्पताल के निर्माण से मौजूदा सोलन क्षेत्रीय अस्पताल से मरीजों का भार कम होगा। मरीजों को संभालने करने के लिए यह अस्पताल छोटा पड़ रहा है। इस कारण न्यू कथेड़ में HRTC वर्कशॉप के साथ नए अस्पताल के निर्माण के लिए जगह चयनित की गई। जमीन चयन के बाद काफी समय तक यह लटका रहा क्योंकि जमीन ट्रांसफर करने में अड़चन थी। इस अड़चन को दूर करने के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई। । इस अस्पताल की निचली मंजिल में पार्किंग बनेगी जिसमें करीब 70 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी। पूरा परिसर इंटरकनेक्टिड होगा।