सोलन विकास खंड की नौणी पंचायत ओडीएफ प्लस की श्रेणी मे शामिल हो सकती है बता दें कि हाल ही मे जिला स्वच्छात कमेटी की अहम बैठक मे विकास खंड सोलन की नौणी पंचायत को ओडीएफ प्लस का दर्जा देने के लिए नामंकित किया गया है और यदि नौणी पंचायत ओडीएफ प्लस के सभी मापदंडों पर ख्रा उतरती है तो इसे ओडीएफ प्लस पंचायत का दर्जा दिया जा सकता है आपको बता दें कि प्रदेश की पहली निर्मल ग्राम पंचायत होने का गौरव प्राप्त करने वाली नौणी पंचायत न केवल स्वच्छता के कई खिताब अपने नाम कर चुकी है बल्की पर्यावरण की दिशा मे उत्कृष्ठ कार्य करने के संबध मे पुरस्कृत हो चुकी है वहीं साल दो हजार छह मे पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया गया था और साल 2007 में राष्ट्रपति पुरस्कृत पंचायत बनी साथ ही साल 2008 में डीविजन मे महर्षी बाल्मिकी राज्य स्वच्छता पुरस्कार से नवाजी गई इसके अलावा साल 2008-9 में महर्षी बाल्मिकी राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता बनी वहीं वर्तमान समय की अगर बात करें तो पंचायत मे एक कूड़ा संयत्र लगाया गया है साथ ही पंचायत मे ही एक कंपोस्ट युनिट लगाई गई है जिसमे लोगों के घरों से निकलने वाले कूड़े को सेगरीगेट कर इसकी खाद बनाई जाती है वहीं पंचायत मे एक ई रिक्शा भी चलाई गई है जो रोजाना बाजार के दुकानदारो व आसपास के घरों से कुड़ा एकत्रित करती है एसे मे यदि पंचायत ओडीएफ प्लस के मापदंडों को भी पूरा कर लेती है तो जल्द ही नौणी पंचायत एक नया आयाम अपने नाम कर लेगी
वहीं पंचायत प्रधान बलदेव सिंह ने बताया कि हाल ही मे सोलन मे जिलाधीष सोलन की अध्यक्षता मे जिला स्वच्छता कमेटी की अहम बैठक हुई जिसमे सोभाग्यवश सोलन विकास ख्ंड की नौणी पंचायत को ओडीएफ प्लस की श्रेणी मे लाने के लिए नामंकित किया गया है और जल्द ही पंचायत के कार्यों का निरिक्षिण कर यह आंका जाएगा कि क्या पंचायत ओडीएफ प्लस के मापदंडों को पूरा करती है या नही जिसके आधार पर पंचायत को ओडीएफ प्लस की श्रेणी मे डाला जाएगा