सोलन में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है | पहले तो यह सिर्फ शहरों में था लेकिन अब तो दर्जनों गाँव इसकी चपेट में आते जा रहे है | शादियां और कई तरह के समाहरोह कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में विशेष योगदान दे रहे है | पहले तो केवल संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में रख कर उसे उपचार दिया जाता था लेकिन अब संक्रमितों की संख्या ज़्यादा बढ़ने की वजह से उन्हें घरों में भी पृथक रखा जा रहा है | बढ़ती संख्या को देख कर अब प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है खुद उपायुक्त सोलन के सी चमन ने सोलन बाज़ार का दौरा किया और बिना मास्क लगाने वालों को जागरूक करने के साथ साथ चालान कर उन्हें नसीहत भी दी |
उपायुक्त सोलन के सी चमन ने कहा कि कोरोना वायरस तेज़ी से फैलता जा रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है शहर में लोग बहुत अधिक संख्या में संक्रमित हो रहे है उसके बावजूद भी जनता मास्क नहीं लगा रही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा है | यही वजह है कि कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है | उन्होंने कहा कि अब कोरोना को नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने मिल कर अभियान चलाया है जिसमे वह उन सभी स्थलों का दौरा करेंगे जहाँ लोग अधिक मात्रा में जुटते है उन क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इस बात पर विशेष नज़र रखी जाएगी | जो भी कोताही करेगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा |