सोलन: समागम में गाडिय़ों की भीड़ से चरमराई यातायात व्यवस्था

सोलन में आयोजित दो दिवसीय राधा स्वामी सत्संग में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग दूर दराज क्षेत्रों से पहुंच रहें हैं, जिस कारण जगह-जगह जाम की स्थित बनी हुई है। भारी संख्या में समागम के लिए आने वाले लोगों के चलते जगह-जगह सडक़ों के किनारे वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है, जिस कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हालांकि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पुलिस कर्मियों के साथ अनेक स्थानों पर अनुयायी भी अपना दायित्व निभाग रहे हैं, लेकिन समागम में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की संख्या इतनी है कि वाहनों को पार्क करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है, जिस कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।

गौरतलब है कि सोलन के रौबोन में छह और सात मई को दो दिवसीय राधा स्वामी समागम है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन शनिवार को करीब दो लाख अनुयायी समागम में भाग लेने के लिए पहुंचे। अंतिम दिन इससे भी अधिक अनुयायियों के पहुंचने की उम्मीद है। उल्लेखनीय हे कि सोलन के रौबोन में हर साल समागम के दिनों में हिमाचल प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या अनुयायी शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। सोलन की ताजा तस्वीर पर दौड़ाई जाए तो जहां कहीं भी देखें सडक़ों के किनारे वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ मिलेगा।

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक वीरंद्र शर्मा के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। जोकि 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं ताकि आम आदमी को परेशानी न झेलनी पड़े।