सोलन में हुई बर्फबारी के बाद हल्की बूंदा बांदी हो रही है जो फसल के लिए बेहद लाभ दायक हैं और यही वजह है कि किसान बेहद खुश नज़र आ रहे है | किसानों का कहना है कि यह बारिश उनके लिए वरदान बन कर आई है | बारिश की वजह से उनके खेत पानी से तर हो चुके है | सिंचाई करने के प्रकृतिक स्त्रोत जो सूखने की कगार पर थे वहां भी जल का स्तर बढ़ रहा है | उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब हो रही बारिश के कारण उनकी फसल इस बार बहुत अच्छी होगी और वह पहले की तरह अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे |
किसानों ने कहा कि बर्फ़बारी और बारिश के चलते उनके खेतों में जलस्तर बढ़ा है जो फसलों के लिए बेहद लाभप्रद है | इसकी वजह से अब उन्हें दूर प्रकृतिक स्त्रोतों से पानी सिंचाई के लिए नहीं लाना पड़ेगा | उनहोंने उम्मीद जताई कि अभी संभावना लग रही है कि निकट भविष्य में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं बनी हुई है | अगर यह बारिश होती है तो यह फसलों के लिए और लाभप्रद साबित होंगी |