Solan gets chance to host five master games: Vinod Kumar

पांच मास्टर गेम्स की मेजबानी का सोलन को मिलेगा मौका : विनोद कुमार

सोलन में मास्टर गेम्स एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ | बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने की | इस मौके पर प्रदेश भर से आए सदस्यों ने भाग लिया और आने वाले समय में मास्टर गेम्स   के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई | इस मौके पर सभी सदस्यों ने अपनी अपनी अपनी राय रखी और आयोजन को किस तरह सफल बनाया जाए इसको लेकर अपने सुझाव भी दिए | इस बार राज्य स्तर की खेल प्रतियोगिताएं केवल एक जिला तक ही सीमित नहीं होंगी इन्हें प्रदेश के विभन्न जिलों में आयोजित किया जाएगा सोलन को पाँच खेलों की मेजबानी करने का सुअवसर मिलेगा यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने मीडिआ को दी 

अधिक जानकारी देते हुए  मास्टर गेम्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस बार सोलन में फ़ुटबाल बॉलीवाल टेबल टैनिस , टैनिस और बैडमिंटन गेम्स की राजयस्तरीय  प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएयेंगी | जिसमे 30 वर्ष से ऊपर की उम्र के खिलाड़ी भाग ले पाएंगे यह प्रतियोगिताएं नवंबर माह में 20 से 22 तारीख को आयोजित होगी | उन्होंने बताया कि बैठक में  हेम कुमार   को मास्टर गेम्स एसोसिएशन जिला सोलन का अध्यक्ष चुना गया है | जिनकी देख रेख में सोलन में यह प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएँगी |