सोलन, 02 सितंबर : हिमाचल के परवाणू में जगह जगह खुले सिवरेजों ने नगर परिषद के अधिकारियों लापरवाही की पोल खोल दी है। परवाणू के गेब्रियल रोड में एक खुले चैंबर में युवती जा गिरी। यह घटना साथ लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। स्थानीय लोगों ने युवती को चैम्बर से बहार निकाला, जिसके बाद पेट से पानी निकालने पर युवती को होश आया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि परवाणू के गैबरियल रोड के इस चैंबर में ट्रक यूनियन व HRTC पेट्रोल पंप, दोनों तरफ का बरसाती पानी आता है। बारिश के चलते इसमें पानी चैंबर भर जाता है इस कारन युवती को चैंबर दिखा नहीं और उसमे गिर गई।
इस बारे जब PWD के JE आतिश ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसका रख रखाव वर्षो से नगर परिषद कर रही है। नप ने ही पानी की निकासी के लिए चैंबर को खोला था, यदि पानी की निकासी नहीं हो पाई थी तो चैंबर को जाली लगाकर ढक देना चाहिए था।
उधर, नप के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा का कहना है की उक्त चैंबर व नाला PWD विभाग द्वारा बनाया गया है लेकिन फिर भी नप ने यहाँ पानी व सिवरेज को चैनलाइज करने के लिए काम शुरू किया था। BSNL की ऑप्टिकल फाइबर भी यहां डाली गयी है, जिसके चलते काम रोकना पड़ा था।