इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत ,सोलन को मिली पहली इलेक्ट्रिक कार : गोपाल चंद शर्मा
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सोलन को मिली पहली इलेक्ट्रॉनिक कार। इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत आई इलेक्ट्रिक कार से प्रदूषण से राहत मिलेगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के आने से खर्चे में भी कमी आएगी और शहरवासियों लोगो को इलेक्ट्रिक कार से अच्छी सुविधा मिलेगी । जिला सोलन में 26 चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जायेंगे। जिसमें से 9 सोलन में तो 17 अर्की में लगाए स्थापित किए जाएंगे। इन वाहनों से जहां एक और ध्वनि प्रदूषण कम होगा वहीँ ईंधन पर निर्भरता भी कम हो जाएगी। इन गाड़ियों को आने वाले नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। इस से हिमाचल की सुंदरता को वाहनों से निकलने वाला धुआं ग्रहण लगा रहा था उस से भी निजात मिलेगी।
अधिक जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी गोपाल चंद शर्मा ने बताया हे की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत आरटीओ सोलन को पहली इलेक्ट्रिक कार मिली है । साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की इलेक्ट्रिक कार के आने से प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा और लोगो को अच्छी सुविधा भी मिलेगी । साथ ही उन्होंने बताया हे कि जिला सोलन में 26 चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जायेंगे जिसमे 9 सोलन और 17 चार्जिंग पॉइंट्स अर्की में लगाए जाएंगे सोलन में जल्दी ही चार्जिंग पॉइंट्स लगा दिए जायेंगे।